



रांची: सनराइजर्स हैदराबाद के प्रमुख ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर आईपीएल 2023 से बाहर हो जाने से सनराइजर्स हैदराबाद को जोरदार झटका लगा है. 8.75 करोड़ रुपये में खरीदे गए ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए. सनराइजर्स हैदराबाद ने सुंदर के बाहर होने की आधिकारिक पुष्टि सोशल मीडिया के जरिये की.
वॉशिंगटन सुंदर ने मौजूदा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सात मैच खेले, जिसमें उनका प्रदर्शन अब तक प्रभावी नहीं रहा था. इस आईपीएल में सुन्दर ने पांच पारियों में महज 60 रन बनाए और तीन विकेट चटकाए. बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर का यह लगातार तीसरा आईपीएल सीजन है, जो चोट से प्रभावित हुआ है.
हैदराबाद की भी हालत पतली
वॉशिंगटन सुंदर आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद ने जुड़े थे पर हाथ में उंगलियों के बीच खून बहने के कारण चार मैच नहीं खेल सके थे. सुन्दर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद का भी मौजूदा टूर्नामेंट में प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा और वो प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है. टीम को अपने 7 मैचों में 2 में जीत और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: कल से शुरु होगी एयर एंबुलेंस सेवा, जानिये क्या है किराया और बुकिंग सिस्टम