Search
Close this search box.

सेना जमीन फर्जीवाड़े के आरोपियों की ईडी रिमांड खत्म, भेजे गए होटवार जेल

रांची: सेना जमीन फर्जीवाड़े के आरोपियों को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया. ईडी की 13 दिनों की रिमांड और पूछताछ के बाद आज इन आरोपियों को ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया गया. इस पूछताछ के दौरान आरोपियों से ईडी को कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. जिन्हें जेल भेजा गया है, उसमें प्रदीप बागची, बड़गाई अंचल के सीआई भानु प्रताप प्रसाद, अफसर अली, इम्तियाज अहमद, तलहा खान और सद्दाम हुसैन शामिल हैं.

13 अप्रैल को छापेमारी के बाद हुई थी गिरफ्तार

बता दें कि लगभग 4.5 एकड़ सेना की जमीन के फर्जी दस्तावेज के आधार पर खरीद बिक्री के इस मामले में 13 अप्रैल को ईडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन समेत कई लोगों के ठिकानों पर 22 जगहों पर छापेमारी की थी. उसके बाद सीआई, जमीन दलाल समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया. छवि रंजन से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है. इधर ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू के पर्सनल प्राइवेट सेक्रेटरी उदय शंकर को भी लंबी छापेमारी और पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें: अवैध माइनिंग में संलिप्तता की सीबीआई जांच कराने की मांग, HC ने कहा पहले स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज कराएं बयान