



नई दिल्ली: देशभर में एफएम रेडियो को बढ़ावा देने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 ट्रांसमीटर का उद्घाटन किया. इन ट्रांसमिट को 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों में स्थापित किया गया है. इसमें झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहरवा, गोड्डा और लोहरदगा भी शामिल हैं. जहां प्रसार भारती आकाशवाणी एफएम ट्रांसमीटर की शुरुआत हो गई. यह ट्रांसमिट सीमावर्ती क्षेत्रों और आकांक्षी जिलों में एफएम रेडियो संपर्क को बढ़ावा देगा. मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आकाशवाणी की एफएम सेवा का विस्तार अखिल भारतीय एफएम बनने की दिशा में एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है. यह शुरुआत देश के 85 जिलों के 2 करोड़ से अधिक लोगों के लिए एक तोहफे की तरह है.
गोड्डा में इस सेवा की शुरुआत के दौरान सांसद निशिकांत दुबे मौजूद रहे, उन्होंने कहा एफएम सेवा शुरू होने को लेकर गोड्डा साहिबगंज समेत पूरे संताल में उत्साह का माहौल है.
लोहरदगा में मौके पर ट्रांसमिट सेंटर में सूबे के मंत्री और स्थानीय विधायक डॉ रामेश्वर उरांव मौजूद रहे मौके पर उन्होंने कहा रेडियो हमेशा से लोगों को सूचना देने का एक बेहतर माध्यम रहा है.