Search
Close this search box.

बीजेपी- सपा को वोट ना करें मुसलमान, माफिया अतीक अहमद के बेटे अली की चिट्ठी

लखनऊ: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या और असद का एनकाउंटर के बाद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली ने एक खुली चिठ्ठी लिखी है. उसने सारे प्रकरण के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अख‍िलेश यादव को जिम्मेदार बताया है. अली एक कारोबारी के अपहरण मामले में जेल में बंद है. प्रयागराज शहर में कई जगह पर्चे के रूप में चिट्ठी जगह-जगह देखने को मिल रही है.

‘बीजेपी- सपा को वोट ना करें’

चिट्ठी में अली ने मुलसमानों से बीजेपी और सपा को चुनाव में वोट न देने की अपील करते हुए कहा कि मेरे भाई, प‍िता और चाचा की हत्‍या के बाद अब हमको भी मारने की कोश‍िश की जा रही है. चिट्ठी में उसने लिखा की मेरी वाल‍िदा (शाइस्‍ता परवीन) का भी पुल‍िस एनकाउंटर करना चाहती है, सभी मुसलमान भाई एक हो जाएं. इतना इशारा आप लोगों के ल‍िए काफी है. अली के नाम से पर्चा सामने आने के बाद कई तरह की चर्चा चल रही है. फिलहाल पुलिस प्रशासन पर्चे को लेकर जांच में जुटी हुई है.

15 अप्रैल को अतीक की हत्या

बता दें की उमेश पाल हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोप‍ित अतीक अहमद और उसके भाई कि 15 अप्रैल की रात मेडिकल चेकअप के लिए ले जाए जाने के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. मामले में पुलिस ने तीनों शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया था. उससे पहले अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर पुलिस ने कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: लोहरदगा, बरहरवा और गोड्डा में FM रेडियो की शुरुआत, PM मोदी ने कहा- अखिल भारतीय एफएम बनने की दिशा में बड़ा कदम