Search
Close this search box.

SC में सरकार बोली बृजभूषण शरण सिंह पर दर्ज होगी FIR, पहलवान बोले हमें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं

दिल्ली: भारतीय कुश्‍ती महासंघ के अध्‍यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ रही हैं. महिला कुश्‍ती पहलवानों के यौन शोषण मामले में दिल्‍ली पुलिस उन पर एफआईआर दर्ज करने जा रही है. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान भारत के सॉलिसिटर जनरल ने ये जानकारी दी. बृजभूषण सिंह के खिलाफ विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक जैसे पहलवान जंतर-मंतर पर 6 दिनों से प्रदर्शन पर बैठे हैं.

हमें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं- पहलवान

इधर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पहलवानों का कहना है कि आज कोर्ट का फैसला आया है लेकिन दिल्ली पुलिस पर हमें भरोसा नहीं है, हम 6 दिनों से बैठे हैं. दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर ही हमारा अगला कदम होगा. हमारी मांग है कि उन्हें (WFI अध्यक्ष बृजभूषण) जेल में डाला जाए. मेरी PM से नैतिकता के आधार पर अपील है कि उन्हें हर एक पद से हटाया जाए. जब तक वो उस पद पर रहेंगे वो उस पद का दुरुपयोग करेंगे और जांच को प्रभावित करेंगे.

इधर जंतर-मंतर पर डटे पहलवानों को देश के बड़ी हस्तियों, खिलाड़ियों का भी साथ मिल रहा है. राजनीतिक दलों से जुड़े कई नेता भी इनके मंच पर पहुंचे. ट्वीटर पर लगातार इनके आंदोलन के समर्थन में ट्विट हो रहे हैं. टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, इरफान पठान, बॉलीवुड अदाकार स्वरा भास्कर, सोनू सुद, पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक समेत विपक्ष के कई नेता उनके आंदोलन के साथ खड़े दिख रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें:भारत के अस्पतालों में एक हजार लोगों पर आधा बेड, हर 100 में से 82 लोग मोबाइल फोन सब्सक्राइबर