Search
Close this search box.

12 मई को ईडी कोर्ट में होगी वीरेंद्र राम की पेशी, अबतक 39 करोड़ 28 लाख की संपत्ति जब्त

रांची: जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को 12 मई को ईडी (ED) कोर्ट में पेश किया जायेगा. ईडी (ED) कोर्ट ने मनी लांड्रिग मामले में वीरेन्द्र राम के खिलाफ गठित आरोप पत्र पर सुनवाई करते हुए उसे 12 मई को कोर्ट में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. वीरेंद्र राम के साथ साथ इस मामले के सभी आरोपियों को भी सुनवाई के दौरान हाजिर रहने का आदेश दे दिया गया है.

अबतक 39 करोड़ 28 लाख की संपत्ति जब्त

बता दें कि बीते 21 अप्रैल को ईडी ने वीरेंद्र राम, उसके भाई, पत्नी और पिता के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हुआ था. जिसके बाद देश भर में वीरेंद्र राम के कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की गयी थी जिसमे करीब 1.50 करोड़ रुपये के जेवरात और 30 लाख रुपये नगद बरामद किये गये थें. अब तक वीरेंद्र राम की कुल 39 करोड़ 28 लाख रुपये की संपति जब्त की है. 22 फरवरी को आय से अधिक संपति के मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.

ये भी पढ़ें: गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा, सदस्यता खत्म, मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा