



रांची: रांची विश्वविद्यालय कल अपना 36वां दीक्षांत समारोह मनाने जा रहा है. आयोजन को लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दीक्षांत समारोह के मुख्य अथिति के तौर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मौजूद रहेंगे. इस समारोह में कुल 80 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिये जाएंगे. 13 मेडल बेस्ट टॉपर्स, 51 मेडल विषयवार और 13 मेडल विशेष, पहले यूनिवर्सिटी ने 77 गोल्ड मेडल दिये जाने की लिस्ट जारी की थी. लेकिन यह संख्या अब बढ़कर 80 हो गई है.
बांटी जाएंगी 2859 डिग्रियां
36वें दीक्षांत समारोह में स्नातक सत्र 2019-22, स्नातकोत्तर सत्र 2020-22 को डिग्री और पीएचडी, डीएससी, धारकों को उपाधि प्रदान की जाएगी. उपाधि लेने वालों की संख्या लगभग 150 है. स्नातकोत्तर में 8347 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी. वहीं, स्नातक में लगभग 22,000 डिग्रियां हैं. गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों की संख्या लगभग 90 है. दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों और टॉपर्स के अलावा स्नातक के टॉपरों को गोल्ड मेडल दिये जाएंगे. वहीं स्नातक की डिग्रियां कॉलेजों में भेज दी जाएंगी, जो कॉलेज में आयोजित ग्रेजुएशन सेरेमनी में बांटी जाएंगी.
LIVE देख सकते हैं दीक्षांत समारोह
इस बार रांची यूनिवर्सिटी ने दीक्षांत समारोह को लाइव देखना की भी व्यवस्था की है. इसको लेकर लिंक जारी किया गया है. जिसके माध्यम से इसे सीधे अपने मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर पर देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: अब अंग्रेजी में पढ़ेंगे झारखंड के सरकारी स्कूल के बच्चे, कल सीएम करेंगे 80 ‘स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ की शुरुआत