



दिल्ली: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी को सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद रविवार रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया. रेड्डी की हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें डॉक्टरों ने निगरानी में रखा गया है. जी किशन रेड्डी को एम्स कार्डियो न्यूरो सेंटर के कार्डियक केयर यूनिट में एडमिट किया गया है.
सीने में जकड़न की शिकायत
बता दें कि रविवार रात केंद्रीय मंत्री रेड्डी के सीने में जकड़न की शिकायत के बाद रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
केंद्रीय मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर AIIMS के अधिकारियों ने सोमवार को उनका हेल्थ अपडेट जारी कर बताया कि मंत्री की हालत अब पहले से बेहतर है और वह नियमित गतिविधियां कर रहे हैं.
‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड कार्यक्रम में हुए थे शामिल
बता दें कि शनिवार 29 अप्रैल को रेड्डी ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर ‘गंगा पुष्करला यात्रा पुरी-काशी अयोध्या’ भारत गौरव ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी और उसके बाद रविवार को रेड्डी ‘नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट’ (NGMA) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शो ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक विधानसभा चुनाव : बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, साल में 3 गैस सिलेंडर, यूनिफार्म सिविल कोड का वादा