



रांची: झारखंड में हज यात्रा 2023 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. राज्यस्तरीय हज ट्रेनिंग कैंप लगाए जा रहे हैं. 3 मई को रांची के राहत सोसायटी की तरफ से निर्मला कॉलेज परसटोली डोरंडा के पास हज तरबियत कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें इटकी के मशहूर हज ट्रेनर हाजी कैसर अहमद आजमीन-ए-हज को ट्रेनिंग देंगे. महिला हज यात्रियों के लिये भी यहां अलग से व्यवस्था होगी. इसके अलावा 10 मई को भी रांची में ट्रेनिंग होगा. जिसमें मुफ्ती अनवर कासमी, मुफ्ती फैजुल्लाह मिस्बाही, तहजीबुल हसन रिजवी, मौलाना सलमान कासमी, मंजूर कासमी प्रशिक्षण देंगे.
अलग-अलग जिलों में लगेंगे ट्रेनिंग कैंप
इसके अलावा चाईबासा और चतरा में 3 मई. धनबाद में 4 और 7 मई. गढ़वा 6 मई, गिरिडीह के डुमरी में 7 मई. हजारीबाग, साहिबगंज 8 मई. कोडरमा, जमशेदपुर, देवघर, जामताड़ा दुमका में 7 मई. कोडरमा, रामगढ़, बोकारो 11 मई. गुमला और लोहरदगा में 13 मई को हज तरबियती कैंप लगेंगे.
ये भी पढ़ें: अब अंग्रेजी में पढ़ेंगे झारखंड के सरकारी स्कूल के बच्चे, कल सीएम करेंगे 80 ‘स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ की शुरुआत