



रांची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज महाराष्ट्र और गुजरात राज्य स्थापना दिवस पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इन दोनों राज्यों का समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और गौरवशाली इतिहास रहा है. जिस पर प्रत्येक देशवासी को गर्व है. इन राज्यों का हमारे राष्ट्र के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान है. आज अगर भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, तो उसमें इन दोनों राज्यों का बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि झारखण्ड में रहनेवाले महाराष्ट्र-गुजरात के लोग यहां विभिन्न क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.
महाराष्ट्र और गुजरात से निकले कई आंदोलन
राज्यपाल ने कहा कि महाराष्ट्र महान छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि है. छत्रपति शिवाजी महाराज जी का महान और दूरदर्शी व्यक्तित्व सम्पूर्ण विश्व को प्रेरित करता रहा है. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो अविस्मरणीय है. ‘नमक सत्याग्रह’ या ‘दांडी मार्च’, ‘बारडोली सत्याग्रह’, ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ जैसे आंदोलन इन क्षेत्रों में ही उपजे थे.
ये भी पढ़ें: रांची के डोरंडा में कल हज ट्रेनिंग कैंप, जानें- किस जिले में कब दिया जाएगा प्रशिक्षण