Search
Close this search box.

रांची में सुदेश महतो से मिले बरहरवा के AJSU नेता, क्षेत्र के मुद्दों की दी जानकारी

रांची: आजसू पार्टी के बरहरवा प्रखंड प्रभारी मो. मोसब्बर के नेतृत्व में आजसू बरहरवा प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों ने आजसू सुप्रीमो सह प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो से रांची स्थित उनके आवास में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं और पार्टी और संगठन को लेकर विस्तार से चर्चा की. प्रखंड प्रभारी मोसब्बर ने कहा कि बरहरवा प्रखंड क्षेत्र में चल रहे पेयजल, रोजगार सहित कई अन्य मुद्दों हैं, प्रखण्ड क्षेत्र में पत्थर उद्योग ठप हो जाने के कारण मजदूर पलायन के लिए मजबूर हैं. पेयजल के लिए भी लोग त्राहिमाम हैं. मुख्य रूप से कोटलपोखर और मिर्जापुर क्षेत्र बदहाल स्थिति में है. पूरे प्रखंड में भ्रष्टाचार बिचौलिए और अधिकारियों की मनमानी चल रही है. पूरे प्रखंड में लूट खसोट मचा हुआ है. वहीं पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने पाकुड़ विधानसभा में पार्टी और संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने को निर्देश दिया. वहीं आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष सरफराज अहमद, प्रखंड मीडिया प्रभारी फारोग अहसान, युवा मोर्चा प्रखंड सचिव प्रणव कुमार साह, कोटालपोखर पंचायत सचिव सुनील शेखर गुप्ता भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र और गुजरात का स्थापना दिवस, राजभवन में कार्यक्रम का आयोजन