



दिल्ली: सिनेमा हॉलों में इसी शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर विवाद गहराता जा रहा है. निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी पर राजनीति गरमा गयी है. फिल्म के विषय को लेकर जहां एक वर्ग इसका समर्थन कर रहा है, वहीं केरल राज्य से जुड़े लोग और राजनेता फिल्म के खिलाफ खड़े हो गये हैं. सुदीप्तो सेन निर्देशित ‘द केरल स्टोरी’ कुछ ऐसी लड़कियों की कहानी है, जो शादी करके मिडिल ईस्ट जाती हैं और वहां उन्हें मजबूरन आतंकी संगठन ISIS का हिस्सा बनना पड़ता है. इनमें हिंदू और ईसाई धर्म की लड़कियां शामिल हैं. अदा इन्हीं लड़कियों में से एक का किरदार निभा रही हैं. ट्रेलर में दावा किया गया है कि राज्य से 32 हजार लड़कियों को बहला-फुसलाकर शादी करके सीरिया ले जाया जाता है और वहां आइएसआइएस में शामिल करके उनसे आतंकी गतिविधियां करवायी जाती हैं.
फिल्म को लेकर एक दूसरे पर हमलावर
केरल में सत्तासीन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट-कांग्रेस और बीजेपी के बीच इस फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है. एक तरफ कहा जा रहा कि फिल्म में सच्चाई नहीं है, बल्कि यह गलत विचारधारा को बढ़ावा देने का काम है. साथ ही फिल्म में लगाए गए आरोपों को सिद्ध करने पर एक करोड़ देने की बात कही है. वहीं दूसरी तरफ ‘द केरल स्टोरी’ के समर्थन में उतरे लोगों ने पलटवार करते हुए कहा कि हम 10 करोड़ देंगे. आप सिद्ध करिए यह वास्तविकता नहीं है.