कर्नाटक विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने लगाई चुनावी वादों की झड़ी

बेंगलुरु: बीजेपी के संकल्प पत्र के एक दिन बाद अब कर्नाटक चुनाव के लिये कांग्रेस ने भी अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने बड़े बड़े चुनावी वादे किये हैं.

  • 200 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा
  • बीपीएल (BPL) परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को 10 किलो अनाज दिया जाएगा
  • गुरु लक्ष्मी योजना के तहत परिवार की महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपये दिए जाएंगे
  • बेरोजगार स्नातकों 2 वर्ष तक प्रत्येक माह 3 हजार देने की घोषणा
  • डिपलोमा धारक बेरोजगारों को हर महीने 1500 रु.
  • नाइट ड्यूटी करने वाले पुलिस वालों को 5000 रुपये का विशेष भत्ता दिया जायेगा
  • पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने का वादा
  • हर पंचायत में समरसता समिति के गठन का वादा
  • नई शिक्षा नीति की जगह राज्य में अपनी नई नीति बनाई जाएगी
  • शक्ति योजना के तहत महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा
  • दूध की सब्सिडी भी 5 रुपये से बढ़ाकर 7 रुपये दिया जायेगा
  • पीएफआई और बजरंग दल जैसे संगठनो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी
  • विशेष कानून लाकर भ्रष्टाचार को खत्म किया जायेगा

मौके पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणा पत्र जारी कर कहा मैं गारंटी देता हूं की सभी वादों को सरकार गठन के पहले दिन, मंत्रिमंडल की पहली बैठक में लागू किया जायेगा. मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएफआई की तुलना बजरंग दल से की. उन्होंने कहा की पीएफआई और बजरंग दल जैसे संगठनो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ें: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को ‘सुप्रीम’ राहत, बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से SC का इनकार