शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

मुंबई: महाविकास अघाड़ी में हलचल के बीच महाराष्ट्र की राजनीति से एक बड़ी खबर आ रही है. महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे शरद पवार ने मुंबई में अपनी आत्मकथा के विमोचन के दौरान यह घोषणा की. आयोजित कार्यक्रम में उनके साथ उनके भतीजे अजीत पवार की मौजूदगी में उन्होंने यह ऐलान किया.

इस्तीफा वापस लेने को लेकर कार्यकर्ताओं की नारेबाजी

उनके फैसले के बाद एनसीपी (NCP) के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी और विरोध जताया, जिनमें से कई के आंखों में आंसू भी थे. NCP के कार्यकर्ता लगातार उनके इस्तीफे को वापस लेने को लेकर नारेबाजी की. उन्होंने धमकी दी कि जब तक शरद पवार अपना फैसला वापस नहीं लेंगे, वे कार्यक्रम स्थल से बाहर नहीं जाएंगे.

बीजेपी में सुगबुगाहट तेज़

शरद पवार ने भविष्य के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के एक पैनल की भी घोषणा की है. शरद पवार के इस बड़े कदम के बाद भाजपा में सुगबुगाहट तेज़ होने लगी है. उनके भतीजे और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, के कुछ दिन पहले बीजेपी के साथ जाने की अटकलें चल रही थी जिसमें अब शरद पवार के इस फैसले के बाद चर्चाएं तेज़ हो गयी है.

सुप्रिया सुले ने दिया था संकेत 

बता दें कि शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने ठीक 15 दिन पहले अगले 15 दिनों में ”दो बड़े राजनीतिक विस्फोट” होने का संकेत दिया था. पार्टी प्रमुख के रूप में उनकी जगह कौन लेगा, इस पर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है.