



मुंबई: फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, इस बार ईद भी सलमान खान को हिट नहीं करा सकी. मंगलवार को मूवी ने महज 1.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. पिछले 13 साल में ‘किसी का भाई किसी की जान’ सलमान की सबसे कमजोर फिल्म साबित हुई है. यही वजह है कि 12 दिन बाद भी यह देश में 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो पाई है. लेकिन इन सब के बीच सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है. और कैप्शन में लिखा है ‘जिंदगी में वापस आना, वास्तविक दुनिया में वापस आना’. इस फोटो में भाईजान एक स्विमिंग पुल में दिख रहे हैं. बैक से ली गई तस्वीर में सलमान खान का गठिला बदन कमाल का दिख रहा है.
‘शेर खान’ में दिखेंगे सलमान !
इधर ये भी खबर आ रही है कि सोहेल खान अपना ड्रीम प्रोजेक्ट शेर खान को फिर से शुरू करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसके लिए उन्होंने सलमान से बातचीत भी शुरू कर दी है. टीम ने स्क्रिप्ट को लॉक करने के लिए पूरा समय लिया है. सोहेल, सलमान के साथ अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बनाने के लिए उत्साहित हैं और भाई भी इस फिल्म पर विचार कर रहे हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो शेर खान सोहेल और सलमान खान की बनने वाली सबसे बड़ी फिल्म होगी. बता दें कि साल 2012 में शेर खान को वीएफएक्स के कारण से बंद कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें:सरयू राय को बन्ना गुप्ता का मानहानि का दूसरा नोटिस, इस बार ये है मामला…