



साहिबगंज: बोरियो थाना क्षेत्र से फिर एक बार फिर रुबिका पहाड़िन हत्याकांड जैसा सनसनीखेज मामला सामने आया है. बोरियो थाना क्षेत्र के चटकी गांव के जंगल से मानव खोपड़ी और शरीर के अंग, कई टुकड़ों में फेंके मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि ये शव लापता आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका का हो सकता है. क्योंकि घटनास्थल से सेविका के कपड़े भी मिले हैं. वहीं, खून से सनी नाइटी, चप्पल, बाल और बाइक की चाबी भी मिली है. ये कपड़े लापता आंगनबाड़ी सेविका के बताए जा रहे हैं.
आपको बता दें कि 27 अप्रैल से बोरियो प्रखंड के बांझी चटकी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मालोती सोरेन लापता है. उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है. इसी बीच चट की पहाड़ पर मंगलवार की शाम एक महिला का शव मिला. तीन दिन पहले आंगनबाड़ी सेविका की मां संजलि टुडू ने अपने बेटी की लापता होने की रिपोर्ट बोरियो थाने में दर्ज करवाई थी. शिकायत दर्ज होने के बाद बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने महिला के पति और परिजनों से पूछताछ की थी. घटना को लेकर थाना प्रभारी जगरनाथ पान ने बताया कि फिलहाल पुलिस घटना से जुड़ी एक-एक कड़ी को जोड़कर मामले की जांच कर रही है.
मालोती बोरियो संताली गांव की रहने वाली थी. उसकी शादी 2007 में बांझी चटकी गांव के प्रधान के पुत्र तलु किस्कू से हुई थी. उसके तीन बच्चे हैं, मालोती की बहन रानी सोरेन के मुताबिक उसकी बहन ससुराल चटकी गांव जाना नहीं चाहती थी. जीजा तालु किस्कू उसे जबरन घर लेकर चला गया. और खुद 19 अप्रैल को गम्हरिया की दूसरी लड़की से शादी कर ली और उसे अपने घर ले आया. इसके बाद वह अपनी बहन के घर चटकी गई थी. लेकिन उसे धमका कर भगा दिया गया. शक होने पर अपनी मां के साथ थाने पहुंची और मामले की जानकारी दी. परिजनों का आरोप है कि महिला के पति ने ही हत्या कर शव को जंगल में टुकड़ों में करके फेंक दिया है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को रांची के कोर्ट में होना होगा हाजिर, अदालत ने कांग्रेस नेता की ये अर्जी ठुकराई