



रांची: राहत वेलफेयर सोसाइटी की ओर से हज यात्रा 2023 पर जाने वाले हज यात्रियों की सहूलियत के लिए विशेष ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया. डोरंडी के पारसटोली निर्मला कॉलेज के पास आयोजत ट्रेनिंग कैंप में इटकी के मशहूर हज ट्रेनर हाजी कैसर साहब ने आजमीने हज को यात्रा से जुड़ी जानकारियां दी. वहां कैसे क्या करना है. कहां किससे मदद मिलेगी, हज के अरकानों की पूरी जानकारी आलमिने हज को दी गई.
ट्रेनिंग कैंप मे महिलाओं के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई थी. पिछले 14 वर्षों से राहत वेलफेयर सोसाइटी हाजियों के लिए विशेष ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाता आ रहा है. ट्रेनिंग कैंप के दौरान हज पर जाने वाले हाजियों को कमिटी की तरफ से हज कीट भी दिया गया. वहीं यहां पहुंचे लोगों के लिये भोजन की भी व्यवस्था थी.