Search
Close this search box.

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर-3’ गैंगस्टर फहीम खान के बेटे पर फायरिंग, साथी की मौत

धनबाद: धनबाद के वासेपुर के आरा मोड़ मंदिर मैदान के पास गैंगस्टर फहीम खान के बड़े बेटे इकबाल और उसके सहयोगी ढोलू के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. घटना बुधवार की रात करीब सवा 9 बजे की है जब वासेपुर के आरा मोड़ मंदिर ग्राउंड में फहीम खान का बेटा इकबाल अपने सहयोगी बब्लू के साथ खड़ा होकर बाच चीत कर रहा था. तभी एक बाइक से दो नकाबपोश लोग पहुंचे और दोनों पर ताबतोड़ गोलियां बरसाते हुए वहां से निकल गये. इस घटना के बाद फहीम खान के बेटे की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है वहीं उसके साथी बबलू उर्फ़ ढुल्लू मियां की गोलीबारी में घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ढोलू को मृत घोषित किया गया और इकबाल के हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है.

इकबाल के सीने में लगी गोली

इकबाल के सीने में दो गोली लगी है वहीं बब्लू उर्फ ढोलू की आंख के पास गोली लगी है. ढोलू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दोनों को पहले अशर्फी अस्पताल ले जाया गया जहां से इकबाल की गंभीर हालत देखते हुए तुरंत दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल रेफेर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक इकबाल के भी बचने की उम्मीद बेहद कम है.

प्रिंस खान पर लग रहा आरोप

गोलीबारी की जानकारी मिलते ही गैंगस्टर फहीम गुट के लोग अस्पताल पहुंचने लगे. हमले का आरोप नन्हे हत्याकांड में फरार चल रहे गैंगस्टर प्रिंस खान के ऊपर लग रहा है. बताया जा रहा है की प्रिंस खान के ही इशारे पर इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. प्रिंस खान फिलहाल विदेश में छुपा हुआ है. पुलिस ने उसके खिलाफ पहले ही रेड कार्नर नोटिस जारी कर रखा है. बता दें की प्रिंस खान फहीम खान का ही भांजा है.