



रांची: भाकपा माओवादी के रिजनल कमेटी सदस्य इंदल गंझू उर्फ ललन गंझू ने सरेंडर कर दिया है. रांची जोनल आईजी कार्यालय में पुलिस और CRPF के अधिकरियों के सामने हथियार डाले इंदल गया जिले के इमामगंज का रहने वाला है झारखंड पुलिस ने उसके खिलाफ 15 लाख रुपये का इनाम रखा है. उसपर अलग अलग थानों में 145 मामले दर्ज हैं. इंदल गंझू पर पलामू, चतरा, लातेहार जिले में सबसे ज्यादा मामले दर्ज हैं.
पहले ही करने वाला था सरेंडर
पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है. दरअसल अप्रैल माह में चतरा में हुई माओवादियों और पुलिस की मुठभेड़ के बाद कमांडर इंदल गंझू का पटना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने की बात सामने आ रही थी. हालांकि इस आत्मसमर्पण पर पुलिस ने किसी तरह का कोई बयान जारी नहीं किया था.
पुलिस के एक्शन और सरकार की नीति का असर
झारखंड में पुलिस के एक्शन और राज्य सरकार की पुनर्वास नीति ‘नई दिशा’ के बाद कई बड़े नक्सलियों ने हथियार डाले हैं. पुलिस की कार्रवाई से बचने और सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में नक्सली सरेंडर करने लगे हैं और सामाज की मुख्य धारा से जुड़कर बेहतर नागरिक बन रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रांची ईडी कार्यालय में आईएएस छवि रंजन से फिर पूछताछ, हो सकती है गिरफ्तारी !