फिर पटरी पर लौटी हटिया-सांकी पैसेंजर ट्रेन, जानें पूरा टाइम टेबल

रांची: हटिया और सांकी के बीच फिर से ट्रेन का परिचालन शुरु हो गया है. कोरोना काल के दौरान से इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था. लेकिन यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 2 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन आज से फिर शुरु दिया गया है. 3 साल के बाद फिर एक बार ये ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगी. ये ट्रेन 8 स्टेशनों से गुजरेगी, जिससे इस रूट के यात्रियों को काफी सुविधा होगी. ट्रेन संख्या 08607/08608 हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर ट्रेन और ट्रेन संख्या 08617/08618 हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है.

ये है ट्रेन का टाइम टेबल

ट्रेन संख्या 08607 हटिया – सांकी पैसेंजर ट्रेन हटिया से 06:55 बजे खुलेगी और 08:50 बजे सांकी पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 08608 सांकी – हटिया पैसेंजर ट्रेन सांकी से 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और 12:10 बजे हटिया पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 08617 हटिया सांकी पैसेंजर ट्रेन हटिया से 18:30 बजे खुलेगी और 20:20 बजे सांकी पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 08618 सांकी –हटिया पैसेंजर ट्रेन सांकी 20:55 बजे चलकर 22:50 बजे हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: 15 लाख के इनामी नक्सली ने डाले हथियार, ‘खुंखार’ इंदल गंझू पर दर्ज थे इतने मामले