



रांची: सेना जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त और आईएएस छवि रंजन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. छवि रंजन को प्रवर्तन निदेशालय ने दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया. सुबह 11:00 बजे से उनसे पूछताछ शुरू हुई. 9 घंटे से ज्यादा की पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस से पहले 24 अप्रैल को भी उनसे करीब 9 घंटे लंबी पूछताछ हुई थी. तब ईडी ने छवि रंजन से उनकी संपत्ति से संबंधित ब्योरा मांगा था. पूजा सिंघल के बाद छवि रंजन दूसरे आईएएस अधिकारी हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया है.
कई और लोग हो सकते हैं गिरफ्तार
इससे पहले रांची सब रजिस्ट्रार वैभव मणि और कोलकाता के एडिशनल रजिस्ट्रार त्रिदिप मिश्रा से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है. पूछताछ के दौरान वैभव मणि ने रांची में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन और चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन से संबंधित मामले में रजिस्ट्री से संबंधित कागजात भी ईडी को सौंपा है. वैभव मणि त्रिपाठी ने ईडी को बता है कि उन्होंने किस परिस्थिति में और किसके कहने पर रजिस्ट्री की थी.
13 अप्रैल को हुई थी छापेमारी
13 अप्रैल को सेना जमीन फर्जीवाड़े में ईडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन समेत कई लोगों के ठिकानों पर 22 जगहों पर छापेमारी की थी. उसके बाद सीआई, जमीन दलाल समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जो अभी बिरसा मुंडा जेल होटवार में हैं. इन पर सेना की जमीन के मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ करने, फर्जीवाड़ा करने और फर्जी दस्तावेज के आधार पर होल्डिंग नंबर लेने, फर्जी कब्जा दिखाकर जमीन बेचने जैसे के आरोपों की पुष्टि हो चुकी है. मामले में हर दिन नए नए नाम जुड़ते जा रहे हैं. कई लोग इसके जद में आ रहे हैं.