साहिबगंज के बोरियो में आंगनबाड़ी सेविका हत्याकांड, जांच के लिये पहुंची स्पेशल टीम, पति गिरफ्तार

साहिबगंज: बोरियो थाना क्षेत्र के चटकी गांव की आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मालोती सोरेन की गुमशुदगी के बाद निर्मम हत्या मामले में जांच के लिये स्पेशल टीम गांव पहुंची. फिंगरप्रिंट टीम ने सैंपल लिये तो वहीं डॉग स्क्वायड टीम ने भी लोकेशन की जांच की. सबूत एकत्रित किये गए. साहिबगंज पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया पुलिस ने मामले में आरोपी मालोती सोरेन के पति तालु किसकु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

जंगल से मिले थे शव के टुकड़े

तीन दिन पहले बोरियो थाना क्षेत्र के चटकी गांव के जंगल से मानव खोपड़ी और शरीर के अंग, कई टुकड़ों में फेंके मिले थे. शव की पहचान लापता आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मालोती सोरेन के तौर पर हुई. घटनास्थल से सेविका के कपड़े भी मिले थे. वहीं, खून से सनी नाइटी, चप्पल, बाल और बाइक की चाबी भी मिली थी.

27 अप्रैल से लापता थी मालोती सोरेन

27 अप्रैल से बोरियो प्रखंड के बांझी चटकी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मालोती सोरेन लापता थी. उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही थी. इसी बीच चट की पहाड़ पर मंगलवार की शाम एक महिला का शव मिला. तीन दिन पहले आंगनबाड़ी सेविका की मां संजलि टुडू ने अपने बेटी की लापता होने की रिपोर्ट बोरियो थाने में दर्ज करवाई थी. शिकायत दर्ज होने के बाद बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने महिला के पति और परिजनों से पूछताछ की थी.