पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का एक और रिकॉर्ड, कोहली थे काफी पीछे

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कैप्टन बाबर आजम ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बाबर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं बाबर ने 99 मैच की 97 पारियों में यह मुकाम हासिल किया. इस से पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम था अमला ने 104 मैच के 101 पारियों में 5000 रनों का आंकड़ा पार किया था. तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के महानतम बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स है जिन्होंने 5 हजार रन बनाने के लिए 126 मैच खेले और 114 पारियों में बल्लेबाजी की. भारत की तरफ से विराट कोहली सबसे तेज 5 हजार रनों के स्कोर तक पहुंचने वाले बल्लेबाज है कोहली ने 120 मैच की 114 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था.

आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम से पहले 84 मैचों में 82 पारी खेलकर 4000 रनों का आंकड़ा पार किया था. सबसे तेज चार हजार रन बनाने में बाबर हाशिम अमला के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं. बाबर ने अब तक अपनी कैरियर के 99 वनडे मैचों की 97 पारियों में करीब 60 के प्रभावशाली एवरेज के साथ 5088 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 18 शतक और 26 हाफ सेंचुरी लगाई है. बाबर इस समय वनडे में सबसे ज्यादा बैटिंग एवरेज वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. पिछले कई वर्षों से उनका बल्ला क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जमकर चल रहा है. बाबर आजम 887 अंकों के साथ आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज भी हैं.