



रांची: जमीन घोटाला मामले में आईएएस और रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को निलंबित कर दिया गया. वर्तमान में वो समाज कल्याण विभाग में सचिव थे. इस संबंध में शनिवार को राज्य सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
जारी आदेश में कहा गया है कि विधि के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. शनिवार को सुबह पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय में पेश किया गया था जहां से कोर्ट ने उन्हें 6 दिनों की ईडी रिमांड दिया है. इससे पहले शुक्रवार को ईडी ने सूबे के मुख्यसचिव सुखदेव सिंह को छवि रंजन की गिरफ्तारी की अधिकारिक तौर पर जानकारी दी थी.