



रांची: झारखंड में मौसम के राहत वाले दिन बीत गए हैं. अब गर्मी अपना असर दिखाना शुरु करेगी. मौसम केंद्र रांची के मुताबित आने वाले 5 दिनों में राज्य में मौसम में कोई बदलाव का अंदेशा नहीं है. हल्के बादल छाये रह सकते हैं लेकिन बूंदाबांदी नहीं होने वाली. सामान्यता मौसम शुष्क रहेगा धीरे धीरे तामपान बढ़ेगा. सुबह होते ही सूरज की तपिश सताने लगेगी 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक सूर्य आग बरसायेगा. ऐसे में लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है. घार से बाहर निकलने पर सिर, मुंह को कपड़े-तौलिये से ढककर निकलें, छाता का उप्योग करें, पानी और पेय पदार्थों के सेवन अधिक से अधिक करने और जरुरी नहीं होने पर बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. राहत की बात ये है की आने वाले पांच दिनों में हिट वेव चलने का अनुमान नहीं है.
अभी सभी जिलों में पारा 40 के नीचे
पांच दिनों के बाद राज्य के सभी जिलों में तापमान चढ़ने लगेगा, और फिर लू की थपेड़ें भी चलेंगी. अभी राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 36 डिग्री है. धनबाद 38, बोकारो 38, जमशेदपुर 37, चाईबासा 36, गोड्डा दुमका 37, मेदिनीनगर 38, गढ़वा 38, सिमडेगा 37, हजारीबाग में अधिकतम पारा 35 डिग्री पर है. आने वाले 5 दिनों में इसमें 3 से 4 डिग्री की बढ़ोत्तरी होगी. यानी 19 अप्रैल के बाद एक बार फिर सभी जिलों में अधिकतम पारा 40 के करीब या पार चला जाएगा.