साहिबगंज के बरहरवा प्रखंड में बिना काम हो गई पैसों की निकासी, शिकायत लेकर DDC के पास पहुंचा AJSU

साहिबगंज: बरहरवा प्रखंड के हस्तीपाड़ा पंचायत के छोटा चांदपुर से मनरेगा योजना में काम किए बगैर अवैध निकासी कर लिए जाने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर आजसू बरहरवा प्रखंड प्रभारी मो. मोसब्बर के नेतृत्व में आजसू बरहरवा प्रखंड कमेटी ने उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में कार्रवाई की मांग की है. बरहरवा प्रखण्ड अंतर्गत हस्तीपाड़ा पंचायत में मनरेगा योजना के तहत सीढ़ी घाट से कमरुल के घर तक-गुमानी नदी पर तटबंध निर्माण का कार्य होना था. लेकिन योजना स्थल पर कोई काम हुआ ही नहीं और इसके बाबत मजदूरी मद में 25 हजार 596, मटेरियल में 6,74,799 रुपये यानी कुल 7 लाख 395 रुपये की अवैध निकासी बिचौलिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, मनरेगा प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) के मिलभगत से कर ली गई है. वहीं इसी पंचायत में नासिर के घर से सत्तार के घर तक गुमानी नदी पर तटबंध निर्माण में मजदूरी मद में 85 हजार 86 रुपये. तो कमरुल के घर से उ० प्र० वि० तक गुमानी नदी पर तटबंध निर्माण में मजदूरी के नाम पर 21, 330 रुपये; मटेरियल मद में 6,76,478 रुपये. कुल 6 लाख 97 हजार 808 रुपये निकाल लिये गए. सत्तार के घर से कादिर के घर तक गुमानी नदी पर – तटबंध निर्माण में मजदूरी मद में 22 हजार 752 रुपये निकासी कर ली गई. कुल मिलाकर 4 योजनाओं में कुल 15,06,041 रुपये योजना स्थल पर बिना कोई काम किए ही अवैध रूप से निकासी कर लिया गया है. सभी योजनाओं की उचित निष्पक्ष जांच कर सरकारी योजना के राशि का गबन करने में संलिप्त सभी लोगों पर कानूनी कारवाई करने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें: एक साल में ईडी ने दो IAS को पहुंचाया सलाखों के पीछे, जांच एजेंसियों की रडार पर और कौन-कौन ?