बॉलीवुड की खान तिकड़ी- शाहरुख, सलमान आमिर में कौन कितना रईस ?

मुंबई: बॉलीवुड में खानों का दबदबा रहा है. सलमान खान, शाहरुख और आमिर खान की तिकड़ी इस मायानगरी में राज करती है. तीनों ने मिलकर सैकड़ों फिल्मों में काम किया है. और इनकी फिल्में करोड़ों में कमाती हैं. लेकिन क्या आपको पता है इन तीनों खानों में सबसे अमीर खान कौन है.

बात शाहरुख खान की करें तो एसआरके की गिनती सबसे महंगे सितारों में की जाती है. शाहरुख खान की मौजूदा नेटवर्थ 5593 करोड़ रुपए बताई जाती है. शाहरुख का खुद का प्रोडक्शन हाउस रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट भी है. इस बैनर तले शाहरुख ने कई बड़ी फिल्में बनाई हैं. तो वहीं कई फिल्मों के राइट्स भी खरीदे हैं. साथ ही किंग खान आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक भी हैं. शाहरुख की केकेआर दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है.

नजर सलमान खान पर भाईजान की नेटवर्थ की बात करें तो यह 2550 करोड़ रुपये है. जो शाहरुख से आधे के बराबर है. सलमान हर फिल्म के लिए 70 से 80 करोड़ चार्ज करते हैं. बात बिग बॉस जैसे टीवी शो कि हो तो सल्लू मियां हर एपिसोड के 8 करोड़ रुपए वसूलते हैं. इसके अलावा सलमान खान के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है. सलमान की बेइंग ह्युमन संस्था फैशन मार्केट में भी उतर गई है. इस ब्रांड के अंदर सलमान कपड़े, फिटनेस एक्सेसरीज, जूते बेचते हैं. साथ ही सलमान जिस गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं उसकी कीमत भी 100 करोड़ बताई जाती है.

तीसरे खान यानी आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री के दमदार घराने से आने वाले स्टार हैं. नेटवर्थ के मामले में आमिर, शाहरुख और सलमान खाने से काफी पीछे हैं. आमिर खान की कुल नेटवर्थ 1562 को रुपए बताई जाती है. आमिर खान अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी भी चलाते हैं जिसने तारे जमीन पर, डेली बेली, धोबी घाट, पिपली लाइव, तालाश समेत कई फिल्मों का निर्माण किया है.

ये भी पढ़ें: एक साल में ईडी ने दो IAS को पहुंचाया सलाखों के पीछे, जांच एजेंसियों की रडार पर और कौन-कौन ?