रामगढ़ के हरदेव कंस्ट्रक्शन में फायरिंग मामला, दो आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार

रामगढ़: पतरातु थाना क्षेत्र हरदेव कंस्ट्रक्शन में फायरिंग करने वाले अमन श्रीवास्तव गिरोह के 2 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, 2 जिन्दा गोली बरामद हुई है. मामले का खुलासा करते हुए रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि 2 मई को हरदेव कंस्ट्रक्शन की साइट पर दो अपराधियों ने रंगदारी को लेकर दहशत फैलाने की मंशा से फायरिंग की थी. जिसके संबंध में पतरातू थाना में दिनांक 6 मई को, कांड संख्या78/2023, धारा 25(1-बी) A/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. जांच के दौरान पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पतरातू डैम के पास किंग रेस्टूरेंट में छापेमारी की गई. जहां से दो अभियुक्तों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में सन्नी कुमार पिता रंजीत सिंह, निवासी मुख्तियारपुर थाना भगवानपुर जिला बेगुसराय (बिहार) और ब्रजेश कुमार उर्फ जहरा, पिता नरेश पासवान, निवासी शिवरी थाना चरीयाबरीयारपुर, जिला बेगुसराय शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Health24x7: किडनी में क्यों बन जाते हैं पत्थर और क्या है बचाव का तरीका ?