



रांची: धुर्वा थाना परिसर में शांति समिति की तरफ से रक्तदान शिविर लगाया गया. थाना प्रभारी बिमल नंदन सिन्हा ने शिविर का उद्घाटन किया. मौके पर सिटी एसपी शुभांशु जैन भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा की हर थाना में शांति समिति के माध्यम से साल में कम से कम एक बार ऐसी रक्तदान शिविर लगाने की कोशिश होनी चाहिये.
मेन रोड में लहू बोलेगा ने लगाया कैंप
इधर, रांची के मेन रोड स्थित अंजुमन प्लाजा स्टैंड में लहू बोलेगा संस्था की तरफ से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. जहां वातानुकूलित बस में लोगों ने रक्तदान किया. समाजसेवी नदीम खान के 31 वीं बार रक्तदान किया, वहीं आसिफ अहमद ने 14वीं बार और नसीम खान ने 7वीं बार खून दिया. वहीं श्रेष्ठ नेत्रालय, रांची के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर भी आयोजत किया गया. जिसमें 72 लोगों की आंखों जांच की गई और दवा- चश्मा दिया गया. यहां पर बच्चे, महिलाएं और पुरुषों ने अपनी आंखों का टेस्ट कराया. कई लोगों में मोतियाबिंद की भी शिकायत मिली.
ये भी पढ़ेंHealth24x7: किडनी में क्यों बन जाते हैं पत्थर और क्या है बचाव का तरीका ?