



रांची: मरहबा ह्यूमन सोसाइटी की तरफ से मेन रोड स्थित तस्लीम महल में हज ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया. जिसमे रांची, लोहरदगा, इटकी, गुमला, और आस पास के आजमीने हज को हज के सभी अरकान को विस्तार से बताया गया. मुख्य हज ट्रेनर इमारत ए शरिया के काजी ए शरीयत मुफ्ती अनवर कासमी ने हज और उमरा के अरकान की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा, कि इस बार ज्यादा उम्मीद है कि झारखंड के हाजियों का काफिला पहले मदीना मुनव्वरा जायेगा. उसके बाद उन्हें मक्का ले जाया जाएगा. एहराम कैसे बांधना है, तवाफ कैसे करना है, मर्द और औरत अपने अरकान को कैसे पूरा करेंगे इसके अलावा मदीना में उन्हें क्या क्या करना है, इन सभी बातों की जानकारी दी गई. मौके पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा समेत सोसाइटी के लोग और समाजसेवी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: आपका ये दान, बचा सकता है किसी की जिंदगी