



लातेहार: पुलिस के बड़ी सफलता मिली है. माओवादी रिजनल कमांडर रविन्द्र गंझू दस्ता के 2 लाख रुपये के इनामी माओवादी काजेश गंझू को गिरफ्तार किया गया है. काजेश गंझू की तलाश 21 से ज्यादा कांडो में पुलिस को थी. लातेहार पुलिस को मिली सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए माओवादी उग्रवादी एरिया कमांडर काजेश गंझू को चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का असर, 5 इनामी नक्सलियों का सरेंडर, जानें…अबतक कितनों ने डाले हथियार