बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को रांची पहुंचेंगे, हेमंत सोरेन से करेंगे मुलाकात

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता की राह में आगे बढ़ रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को रांची पहुंचेंगे. जानकारी के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार शाम 5 बजे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. झारखंड की राजनीति में यह दिन अहम होगा जब दो पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्री विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए मिलेंगे और भविष्य की राजनीति को लेकर चर्चा करेंगे. जानकारी के अनुसार बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शाम चार बजे विशेष विमान से नीतीश कुमार रांची पहुंचेंगे. उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहेंगे.

स्वागत में एयरपोर्ट पहुंचेंगे कार्यकर्ता

बिहार के सीएम के रांची आने पर उनके स्वागत में कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे. इस संबंध में पार्टी के प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राज्यसभा सांसद सह झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो के नेतृत्व में पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के स्वागत के लिए कार्यकर्ता पहुंचेंगे . साथ ही सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे. राजनीतिक मायने में यह बैठक काफी अहम् मानी जा रही है. इससे पहले नीतीश कुमार ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मंगलवार को मुलाकात की थी.