साहिबगंज : राजस्व कर्मचारी को अपराधी ने मारी गोली, तफ्तीश में जुटी पुलिस

साहिबगंज: साहिबगंज के धोबी झरना इलाके के पास अज्ञात अपराधी ने बरहरवा ब्लॉक के राजस्व कर्मचारी को ग़ोली मार दी. गोली राजस्व कर्मचारी सेत महतो के पीठ पर लगी, जिससे से वह गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार ने अस्पताल पहुंचे, जहां घायल कर्मचारी की स्थिति की जानकारी ली. इसके साथ ही जिरवाबाड़ी ओपी के प्रभारी विक्रम कुमार और एसआई सुनील कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर घायल राजस्व कर्मचारी का बयान दर्ज किया, साथ ही मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार बीते देऱ शाम सेत महतो अपने घर पहुंचकर दरवाजा खोलवा रहा था. इसी दौरान पीछे से अज्ञात अपराधी ने उसपर गोली चला दी. घटना जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के धोबी झरना के पास की है. गोली उनके पीठ पर लगने से वह मौके पर ही गिर गया. जिसके बाद पत्नी और स्थानीय लोग उसे फौरन अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.