



रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कांके के कदमा में बन कर तैयार रांची कैंसर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि काफी सालों से झारखंड के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई चीजें जुड़ती आई लेकिन जो कैंसर से संबंधित स्वास्थ्य सुविधा है वह इस प्रदेश में लगभग न के बराबर है. सरकार बनने के बाद से ही हम लोगों ने इस संदर्भ में लगातार प्रयास किया है. इस समस्या से ग्रसित लोग दूसरे राज्यों में बड़ी तादाद में जाते थे. अलग-अलग माध्यमों से हम लोगों ने भी कई लोगों को दूसरे राज्यों में कैंसर के इलाज के लिए भेजा. इसी क्रम में सरकार के अंदर राज्य में कैंसर अस्पताल किस तरह बने और चले और बेहतर सुविधाओं के साथ कैसे चले इसके लिए कोशिश जारी था. वो दिन आज हमारे सामने यहां पर भव्य कैंसर अस्पताल रूप में बनकर खड़ा है और आज यह जनता को समर्पित किया जा रहा है और मुझे लगता है यह यह अस्पताल इस राज्य के लिए एक माइलस्टोन होगा .यह केवल अस्पताल ही नहीं यह रिसर्च सेंटर भी होगा और मैं चाहूंगा इस रिसर्च सेंटर की भी शुरुआत हो. मैं टाटा से यह गुजारिश भी करूंगा यह रिसर्च सेंटर हम लोगों के देश के लिए भी एक माइलस्टोन बने. इस प्रकार से इस राज्य को आगे बढ़ाने का प्रयास हो.
मुख्यमंत्री ने दिया टाटा को धन्यवाद
आर्य लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ कैंसर अस्पताल आम लोगों को समर्पित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा की अभी हाल के दिनों में ही हम लोगों ने भी रांची के रिम्स में वर्ल्ड क्लास मशीनें लगाई गई हैं. वहां भी लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है. आप खबरों में पढ़ा करते होंगे कि काफी क्रिटिकल सर्जरी अभी संभव हो पा रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ करता था जो निश्चित तौर पर हमारे राज्य के लिए गौरव की बात है. और यह टाटा समूह के सहयोग से संभव हो पाया है. मैं बहुत शुक्रिया अदा करना चाहता हूं धन्यवाद देना चाहता हूं. और साथ ही यह भी अस्वस्थ करना चाहता हूं कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में और इस राज्य के समग्र विकास में टाटा समूह को और भी किसी चीज की सहयोग की आवश्यकता होगी सरकार कदम से कदम मिलाकर चलेगी और सरकार बेहतर से बेहतर करने की ओर प्रयास करेगी.