Search
Close this search box.

सीबीएसई का 10वी और 12वी का परिणाम जारी, त्रिवेंद्रम रीजन सबसे टॉप पर

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में त्रिवेंद्रम रीजन सबसे टॉप पर है और नोएडा रीजन आखरी में पहुंच गया है. साल 2022 में सीबीएसई में 21,09,208 छात्रों ने 10वीं में रजिस्ट्रेशन कराया था. ‌जबकि परीक्षा में 20,93,978 छात्र छात्राएं शामिल हुए थे. आपको बता दें कि परीक्षा में 19,76,686 बच्चे सफल हुए हैं और इसका प्रतिशत 94.12 है. सीबीएसई ने इस बोर्ड 12th में रीजन वाइज रिजल्ट घोषित किया गया है और इसमें तिरुअनंतपुरम सबसे टॉप पर है. बता दें कि बेंगलुरु का रिजल्ट 98.7% रहा और चेन्नई रीजन 97.40% रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सफल हुए विद्यार्थीयो को सुभकामना देते हुए ट्वीट कर कहा की ‘सीबीएसई की दसवीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी #ExamWarriors को बधाई. उनके आगामी प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं. उनका एक उज्ज्वल अकादमिक कैरियर हो और वे कक्षा से परे अपने अन्य जुनूनों को भी पूरा करें’

सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम 2023 में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.25 प्रतिशत रहा है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.27 फीसदी गया है. लड़कियों का ओवरऑल पास पर्सेंटेज लड़कों से ज्यादा रहा. लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 84.67 प्रतिशत रहा है.

सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक ऐसे सभी छात्र-छात्राएं जो अपने परिणाम या प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं हैं वे अपनी कापियों का सत्यापन कराने, जांची गई कापियों की फोटोकॉपी प्राप्त करने और अपनी कापियों की फिर से मूल्यांकन के लिए 16 मई 2023 से आवेदन कर सकेंगे.

10वीं के नतीजे इन वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे :-

results.cbse.nic.in
cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
results.nic.in
results.digilocker.gov.in
umang.gov.in

CBSE 12वीं के नतीजे इन वेबसाइट पर चेक करे :-

cbseresults.nic.in
results.cbse.nic.in
cbse.nic.in
cbse.gov.in