आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत, 58 हजार वोटों से जीते सुशील रिंकू

जालंधर: जालंधर लोकसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं जिसमे आम आदमी पार्टी ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी के सुशील रिंकू ने 58,691 वोटों से कांग्रेस की करमजीत कौर को मात दी. जीत के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान पार्टी संयोजक अरविन्द केजरीवाल के घर पहुंचे. भगवंत मान ने कहा कि लोगों ने हमारे कामों को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने गंदी राजनीति की लेकिन आप ने हमेशा लोगों की भलाई के लिए काम किया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पत्रकारवार्ता कर जालंधर उपचुनाव में जीत के लिए लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि जालंधर के जनादेश ने ये बता दिया कि पंजाब की जनता आप सरकार के काम से संतुष्ट भी है और खुश भी हैं. आप की जीत पर पूूरे प्रदेश में कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. वही कांग्रेस ने जालंधर उपचुनाव में हार स्वीकार कर ली है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि हम जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते हैं. मैं पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थको को और सभी को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा की मैं सुशील रिंकू और आप पार्टी को जीत की बधाई देता हूं.

बता दें की जालंधर सीट भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के सांसद संतोख सिंह चौधरी के हार्ट अटैक से निधन होने के बाद से खाली थी.