



रांची: शुक्रवार की शाम हरमू के पटेल चौक पर छात्रा निवेदिता नयन उर्फ़ खुशी की गोली मार कर हत्या करने वाले उसके प्रेमी अंकित अहीर ने शनिवार शाम को खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले अंकित दो बार फेसबुक पर लाइव आया और खुशी की हत्या की बात कबूल कर ली. उसने फेसबुक लाइव कर बताया की उसके परिवार, ख़ुशी के परिवार और ख़ुशी के व्यवहार ने उसे तोड़ दिया था. उसने अपने परिचितों को भी अपने लोकेशन की जानकारी दी. पुलिस ने कोकर के अयोध्यापुरी चौक पर बने एक खंडहरनुमा आउट हाउस से उसका शव बरामद किया है. उसने पिस्तौल से अपने सर पर गोली मारी थी.
बता दें की निवेदिता नयन बिहार के नवादा जिले की रहने वाली थी. वह इक्फाई विवि में कॉमर्स ग्रेजुएशन की छात्रा थी. वह हरमू के पटेल चौक के समीप उत्तम गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी. फाइनल की परीछा ख़त्म होने के बाद वह घर जाने की तैयारी कर रही थी. शुक्रवार की शाम वह अपनी एक सहेली के साथ कपडे खरीद कर बाजार से लौट रही थी. उसी दौरान अंकित से पीछे से आकर उसे गोली मार कर भाग खड़ा हुआ. निवेदिता की मौके पर ही मौत हो गयी थी जबकि उसकी सहेली घायल हो गयी थी. शनिवार को रांची पहुंचे निवेदिता के पिता ने अंकित के खिलाफ अरगोड़ा थाना में हत्या का मामला दर्ज करवाया था.
अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया की अंकित की तलाश में एक टीम नवादा गयी हुई थी. साथ ही नवादा जाने वाली बसों और ट्रेनों की भी तलाशी ली गयी थी. तकनीकी टीम की मदद से उसका लोकेशन भी पुलिस को मिल गया था. इसी दौरान हमे उसके फेसबुक पर लाइव आने की सुचना मिली. हम मोबाइल के लोकेशन के आधार पर जांच कर ही रहे थे की उसकी आत्महत्या की जानकारी मिली. मोबाइल लोकेशन के आधार पर ही हम घटनास्थल पर पहुंचे.