राजद की विधायक किरण देवी के ठिकानों पर मंगलवार को सीबीआई की रेड, लालू परिवार के हैं करीबी

पटना: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. आरा के संदेश विधानसभा से राजद की विधायक किरण देवी के ठिकानों पर मंगलवार को सीबीआई की रेड पड़ी है. किरण देवी के परिवार को लालू परिवार का करीबी माना जाता है. किरण देवी के पति अरुण यादव की छवि बाहुबली की है. उनपर पिछले वर्ष ही एक नाबालिग लड़की का दुष्कर्म का आरोप लगा था. पर साक्ष्य के अभाव के कारण उन अदालत ने बरी कर दिया था. अब सीबीआई की रेड के बाद से काफी हड़कंम्प मच गया है.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह ही किरण देवी के आवास पर सीबीआई का छापा पड़ा. पटना स्थित ठिकानो पर भी छापेमारी की सुचना आ रही है. किरण देवी के ठिकानो पर सीबीआई की रेड की खबरे बिहार में आग की तरह फ़ैल रही है.

बता दें की किरण देवी को राजद ने सन्देश विधानसभा से चुनाव में उतरा था जहाँ से उन्होंने जीत दर्ज की थी. उनके पति अरुण यादव भी विधायक रह चुके हैं. उनका भोजपुर इलाके में काफी प्रभाव है. वह एक बाहुबली नेता के रूप में जाने जाते हैं और लालू प्रसाद के करीबी भी माने जाते हैं.