Search
Close this search box.

ईडी स्पेशल कोर्ट में पेश किये गए निलंबित IAS छवि रंजन, कोर्ट ने 25 मई तक भेजा न्यायिक हिरासत में

रांची: सेना भूमि समेत कई विवादित जमीन मामलों को लेकर गिरफ्तार निलंबित आईएएस और रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की दूसरी बार रिमांड खत्म होने पर ईडी ने विशेष कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 25 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

दो बार मिल चुका है रिमांड

आर्मी लैंड स्कैम मामले में गिरफ्तार आइएएस छवि रंजन को दो बार रिमांड में लिया जा चुका है.  कोर्ट ने पहली बार सात मई से 12 मई तक रिमांड पर देने का आदेश दिया था. ईडी ने रिमांड पर लेने के बाद 7 मई से पूछताछ शुरू की. 12 मई को कोर्ट में पेश किया कोर्ट ने फिर 4 दिनों की रिमांड दी. 4 मई को ईडी ने दूसरी बार लंबी पूछताछ के बाद छवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया था.

जेल में छवि रंजन और प्रेम प्रकाश की मुलाकात

इससे पहले कल ईडी ने होटवार जेल में छापेमारी की थी. जेल में छवि रंजन और प्रेम प्रकाश की मुलाकात की खबर के बाद ईडी पहुंची थी. ईडी ने CCTV फुटेज भी देखा जिसमें, 5 मई की फुटेज में प्रेम प्रकाश और छवि रंजन एक दूसरे से मिलते देखा जा रहे हैं. बता दें की आईएएस छवि रंजन जेल के वीआईपी सेल में बंद हैं.

ये भी पढे़ें: गिरफ्तार किया गया गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव, झारखंड एटीएस ने मुंबई से धर दबोचा