Search
Close this search box.

साहिबगंज में बालू में दबी लाश मिलने से सनसनी, हादसा या हत्या ?

साहिबगंज: जिले के गर्मघाट और बिहार के मनिहारी गंगा घाट के बीच गंगा पुल का निर्माण कर रही दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के वर्किंग जोन से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिल ने से इलाके में सनसनी मच गई. घटना स्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ गई. लाश महादेवगंज के मुस्लिम टोला के पास मिली है. शव को देख कर ये लगता है की किसी बड़े वाहन के चपेट में आकर व्यक्ति की मौत हुई है. मृत व्यक्ति के सिर का एक हिस्सा चिपटा हुआ है, साथ ही शरीर के कई हिस्से अकड़ गये हैं. घटना स्थल पर बालू-मिट्टी होने की वजह से शव क्षतिग्रस्त नहीं हुआ, बल्कि बालू-मिट्टी ही धंस गया. लाश किसकी है ये पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल खबर मिलने के बाद पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

ये भी पढ़ें: साहिबगंज में क्रशर प्लांट में लगी आग, देखिये कैसे उठ रही थी लपटें