



रांची: टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वॉड में शामिल चेतेश्वर पुजारा को भले ही आईपीएल में जगह नहीं मिली हो. लेकिन काउंटी क्रिकेट में पुजारा एक बार फिर अपने बल्ले से धूम मचा रहे हैं. काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन-2 में ससेक्स की कप्तानी कर रहे चेतेश्वर पुजारा की टीम ने 5 मैच खेले हैं. जिसमें पुजारा ने सात पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 3 शतक और एक अर्धशतक लगाए हैं. इस सीजन पुजारा की टीम ससेक्स ने अब तक खेले गए अपने पांच मैचों में एक जीत दर्ज की है. वहीं 4 मैच ड्रॉ पर छूटे. इससे पहले पिछले सीजन में भी पुजारा ने बल्ले से शानदार जौहर दिखाया था. काउंटी डिविजन-2 और वनडे कप दोनों में ही जमकर रन बटोरे थे. काउंटी चैंपियनशिप डिविजन-2 में पुजारा ने 8 मैचों की 13 पारियों में 109 की औसत से 1094 रन बनाए थे. जिसमें 5 शतक शामिल थे, इन 5 शतकों में 3 को पुजारा ने दोहरे शतक में भी बदला था. वहीं वनडे कप के 8 मैच की 8 पारियों में पुजारा ने 614 रन ठोके थे. जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे. वनडे में पुजारा का उच्चतम स्कोर 174 और एवरेज 102 के पार था. पुजारा का यह शानदार फॉर्म टीम इंडिया के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है.
ये भी पढ़ें: आपका फोन हो गया है चोरी? तो फिर टेंशन नहीं करें ये काम… फोन हो जाएगा बे काम