



साहिबगंज: बीएसके महाविद्यालय बरहरवा में एनएसयूआई अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बलवंत सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया और तालाबंदी के साथ प्राचार्य का घेराव किया. आरोप है कि प्रोफेसर बलवंत सिंह ने इंटरनल एग्जाम में नंबर देने कि एवज में 2-2 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर छात्रों ने वीडियो भी बनाया है. इस से पहले भी बलवंत सिंह पर छात्रों से पैसे लेने के आरोप लग चुके हैं. जिसको लेकर भी NSUI ने शिकायत की थी. लेकिन आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने गोलमोल जवाब देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. प्रोफेसर फोन पर छात्रों से अभद्र और धार्मिक टिप्पणी भी करते हैं. पूर्व प्राचार्य ने भी इसको लेकर यूनिवर्सिटी में शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. NSUI ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि छात्रों को हितों को देखते हुए मामले में जांच कर कार्रवाई करे. नहीं तो छात्र संगठन आंदोलन करता रहेगा.
ये भी पढ़ें: साहिबगंज में बालू में दबी लाश मिलने से सनसनी, हादसा या हत्या ?