इस बार भी रांची नहीं कोलकाता से उड़ान भरेंगे झारखंड के हज यात्रि, नेताओं की सरकार से ये मांग

रांची: झारखंड के हज यात्रियों को इस बार भी कोलकाता से उड़ान भरना होगा. पूरे प्रदेश से इस बार 2423 यात्रि हज पर जाने वाले हैं. पहले रांची से सीधी उड़ान जाने वाली थी. लेकिन गो एयर के दिवालिया हो जाने का बाद इसमें बदलाव कर दिया गया है. अब झारखंड के यात्रि कोलकाता से मदीना के लिये उड़ान भरेंगे. रांची से कोलकाता जाने का खर्च यात्रियों को ही उठाना पड़ेगा. ऐसे में मामले में सियासत भी शुरु हो गई है. झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, की हज में जाने वाले यात्रियों के साथ केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. रांची को लंबे प्रयास के बाद इम्बारकेशन पॉइंट बनाया गया था ताकि हमारे हाजियों को कोई कठिनाई न हो. लेकिन अब हज यात्री कोलकाता से फ्लाई करेंगे. ऐसे में इरफान ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्मृति ईरानी से मिलकर हर हाल में रांची से ही हाजियों के लिए फ्लाइट की व्यवस्था करने की मांग की बात कही है.

हज यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ गलत- बंधु

वहीं झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा है कि इस व्यवस्था के कारण हज यात्रियों को अतिरिक्त खर्च और अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. मदीना जानेवाले यात्रियों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ देना न्यायसंगत नहीं है. ऐसे में राज्य सरकार को हज यात्रियों को रांची से कोलकाता जाने के लिए सरकारी स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करनी चाहिये. उन्होंने कहा कि अधिकांश हाजी आर्थिक दृष्टि से कमजोर हैं. इसके अलावा महिलाओं की संख्या भी अच्छी-खासी है और बुजुर्गों की शारीरिक स्थिति भी कमजोर है. इसीलिए उनकी आर्थिक और शारीरिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें रांची से कोलकाता जाने के लिए सुविधाएं उपलब्ध करायी जानी चाहिये ताकि वहां से सीधे विमान से मदीना जा सकें.

ये भी पढ़ें: आपका फोन हो गया है चोरी? तो फिर टेंशन नहीं करें ये काम… फोन हो जाएगा बे काम