



रांची: चिलचिलाती गर्मी के बीच दुमका में आज जमकर ओलावृष्टि हुई है. तेज बारिश के साथ आसमान से गिरे बर्फ के टुकड़ों ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी है. हालांकि इन ओलों ने किसानों के लिये परेशानी बढ़ा दी. आम, लीची के साथ खेतों में लगी कई सब्जियों को नुकसान हुआ है. इधर साहिबगंज, गुमला, गोड्डा में भी मौसम का मिजाज थोड़ा बदला है. वहीं राजधानी रांची में शाम होते होते बादलों ने आसमान को ढक लिया. मौसम केंद्र रांची के मुताबिक अगले एक से तीन घंटे में रांची, लोहरदगा के कुछ इलाकों में गर्जन के साथ हल्के-मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. साथ ही वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है. इस से यहां के लोगों को भी थोड़ी राहत मिलेगी.
बात तापमान की करें तो पिछले 24 घंटों में पूर्वी सिंहभूम झारखंड का सबसे गर्म जिला रहा, यहां का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.8 डिग्री ज्यादा 43.3 डिग्री रहा. डालटनगंज में भी सामान्य से 2.4 डिग्री ज्यादा 43.3 और राजधानी रांची का सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक 39.8 डिग्री रहा. सुबह तक तप रहे गोड्डा में बड़ी राहत मिली है. यहां पारा 6.1 डिग्री गिरकर 37.7 है. वहीं साहिबगंज में अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री रहा. संथाल के इलाकों में बदले मौसम का असर तापमान पर भी पड़ा है.
ये भी पढ़ें: NASA की चेतावनी, अंतरिक्ष से आई तबाही से होगा धरती का अंत ! बचने के लिये भी नहीं मिलेगा समय