झारखंड में खुल गया नौकरियों का द्वार, 19 को हाई स्कूल शिक्षक, 24 को पंचायत सचिव अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल 19 मई को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग से अनुशंसित लगभग साढ़े तीन हजार स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों (हाई स्कूल शिक्षक) को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. नियुक्ति की प्रक्रिया के लिए राज्य के सभी हाई स्कूलों का कार्यालय ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान 25 मई तक खुले रहेंगे. नवचयनित स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव, होटवार रांची में नियुक्ति पत्र मिलेगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

नियुक्ति पत्र लेने के लिये ड्रेस कोड

कल यानी 19 मई की सुबह 7 बजे रांची जिला स्कूल के पास से कार्यक्रम स्थल जाने के लिये वाहन की व्यवस्था होगी. नियुक्ति पत्र लेने वाले शिक्षकों को सुबह 9 बजे तक कार्यक्रम स्थल टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव, होटवार रांची में पहुंचने को कहा गया है. चयनित सभी शिक्षकों को ड्रेस कोड में आने कहा गया है. पुरुषों को ब्लैक पैंट और क्रीम शर्ट, शिक्षिकाओं को लालपाढ़ क्रीम साड़ी में आने को कहा गया है.

पहली बार नियुक्ति पत्र के साथ ट्रेनिंग

पहली बार नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र के साथ ही प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण जिला स्तर पर शिक्षकों को दिया जाएगा. इसमें शिक्षकों को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय, प्रमंडल स्तर पर क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय कामों की जानकारी दी जाएगी. राज्य में 17 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है, हाल में सीएम हेमंत सोरेन ने भी एक कार्यक्रम से मंच से घोषणा की थी कि इस माह के अंत तक इन्हें नियुक्त कर दिया जाएगा.

किस विषय में कितने शिक्षक ?

इतिहास एवं नागरिक शास्त्र में 779, संस्कृत में 398, भूगोल में 341, हिंदी में 337, अर्थशास्त्र में 260, गणित-भौतिकी में 268, अंग्रेजी में 249, जीव एवं रसायन विज्ञान में 232, शारीरिक शिक्षा में 184, कॉमर्स में 118, म्यूजिक में 97, उर्दू में 27, होम साइंस में 50, संथाली में 42, बांग्ला में 29, कुरुख में 28, नागपुरी में 11, मुंडारी में 11, कुड़माली में चार, उड़िया में दो, पंचपरगानिया में 01, हो में 01.

24 मई को पंचायत सचिव अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र

इसके अलावा सीएम हेमंत सोरेन 24 मई को पंचायत सचिव के 1633 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे. पंचायती राज विभाग ने नियुक्ति से संबंधित निर्देश जारी कर दिया है. पंचायत सचिव पद के लिए चयनीत उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 19 मई को सुबह 11 बजे से कचहरी रोड स्थित विकास भवन में होगा. उम्मीदवारों को अपने साथ दो फोटो और डॉक्यूमेंट लाने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें: अब आरआरडीए और रांची नगर निगम से पास होगा नक्शा, हाई कोर्ट ने हटाई रोक