सलमान खान को कंधे पर लगी चोट, टाइगर-3 की शूटिंग के दौरान हादसा !

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान की की हालिया रिलीज फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पाई. लेकिन अब भाईजान ने इस असफलता को पीछे छोड़ आगे बढ़ने की सोची है. सलमान अपनी सुपरहिट टाइगर सीरीज की तीसरी मूवी टाइगर-3 की शूटिंग में बिजी हो गए हैं. इस दौरान उनको चोट लगने की भी खबर है.

खुद सलमान खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट किया है. जिसमें उनका बायां कंधा चोटिल दिख रहा है. शर्टलेस पोज देते हुए सल्लु मियां को कंधे और पीठ पर पट्टी बांधे देखा जा सकता है, हा ये पट्टी भी बेहद डिजाइनर और आकर्षक लग रही है. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘जब आपको लगता है कि आप अपने कंधों पर दुनिया का भार उठा रहे हैं, तो वह कहते हैं कि दुनिया को छोड़ो पांच किलो का डंबल उठा के दिखाओ. टाइगर ज़ख्मी है’

टाइगर सीरीज की तीसरी मूवी

टाइगर फ्रैंचाइजी यशराज के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. साल 2012 में इसकी पहली फिल्म ‘एक था टाइगर’ आई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करने में सफलता पाई थी. 2017 में रिलीज हुई ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान खान जबर्दस्त एक्शन करते नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई करते हुए 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया था.

सलमान के साथ दिखेंगे शाहरुख

अब, सलमान लंबे समय बाद एक बार फिर इस फ्रैंचाइजी की फिल्म में नजर आने वाले हैं. हालांकि, इस बार इसका निर्देशन अली अब्बास जफर नहीं, बल्कि मनीष शर्मा कर रहे हैं. फिल्म में शाहरुख का भी कैमियो होगा, जिसको लेकर दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित हैं. बताया जा रहा है फिल्म टाइगर-3 दिवाली पर रुपले पर्दे पर दस्तक देगी.

ये भी पढ़ें: पेट की गर्मी और जलन से हैं परेशान ? तो बस अपनाएं ये आसान से घरेलू उपाय

हमारी खबरों को देखने के लिये https://www.youtube.com/@wm24x7news पर भी क्लीक करें, शेयर और सब्सक्राइब करें.