



रांची: चक्रधरपुर रेल मंडल में चल रहे विकास कार्यों की वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा. जिस वजह से कुछ ट्रेन रद्द और कुछ के रुट बदले गए हैं. वहीं कुछ गाड़ियां लेट चलेंगी.
ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया- झारसुगुड़ा- हटिया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन 24/05/2023 को रद्द रहेगी
ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन
ट्रेन संख्या 18311 सम्बलपुर- बनारस एक्सप्रेस दिनांक 24/05/2023 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय से 02 घंटे 45 मिनट विलंब से प्रस्थान करेगी.
ट्रेन का आंशिक समापन-प्रारंभ
ट्रेन संख्या 18452 पूरी – हटिया तपस्विनी एक्स्प्रेस ट्रेन दिनांक 23/05/2023 का हटिया स्टेशन के स्थान पर सम्बलपुर स्टेशन पर आंशिक समापन होगा और ये ट्रेन सम्बलपुर-हटिया के बीच रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 18451 हटिया पूरी तपस्विनी एक्सप्रेस 24/05/2023 को हटिया स्टेशन के स्थान पर सम्बलपुर से आंशिक प्रारम्भ करेगी, और ये ट्रेन हटिया-सम्बलपुर के बीच रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें: झारखंड में खुल गया नौकरियों का द्वार, 19 को हाई स्कूल शिक्षक, 24 को पंचायत सचिव अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र