



रांची: रांची में बन रहे फ्लाइओवर का राजधानी वासी लम्बे वक़्त से इंतेज़ार कर रहे हैं. सिरमटोली फ्लाइओवर और कांटाटोली फ्लाइओवर को एक दूसरे से जोड़ा जायेगा. पथ निर्माण विभाग ने दोनों को जोड़ने के लिए डिजाइन तैयार कर लिया है जिसके अनुसार डीपीआर भी बनाया जा रहा है. सिरमटोली चौक के पास फ्लाइओवर से उतरने और चढ़ने दोनों के लिए रैंप भी बनाया जायेगा. फ्लाइओवर का एक रैंप रांची रेलवे स्टेशन की ओर और दूसरा रैंप क्लब रोड की तरफ होगा. लोग फ्लाइओवर से उतर कर इन मार्गों की तरफ जा पाएंगे. इन मार्गों से आने वाले वाहन भी फ्लाइओवर पर चढ़ सकेंगे.
मुख्यमंत्री ने किया था फ्लाईओवर की स्थिति का निरिक्षण
बता दें की कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फ्लाइओवर की स्थिति का निरिक्षण किया था. जिसके बाद उन्होंने सिरमटोली के पास भविष्या में लगने वाले जाम को लेकर अधिकारियों को अवगत करवाया था. उन्होंने कहा था दोनों फ्लाईओवर का निर्माण अभी हो रहा है, ऐसे में आगे चल कर जाम की स्थिति न हो उसके लिए सारी व्यवस्था कर ले. इसके बाद से पथ निर्माण विभाग अंडरपास बनाने और दोनों फ्लाइओवर को जोड़ने पर सोच विचार कर रहा था. आखिरकार तय हो गया कि दोनों फ्लाइओवर को आपस में जोड़ा जायेगा और सिरमटोली चौक पर ही वाहनों के चढ़ने और उतरने की व्यवस्था हो, जिससे जाम की समस्या नहीं आएगी. अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए सिरमटोली चौक के पास जमीन की जरूरत होगी. कितनी जमीन ली जाएगी इसका सर्वे करवा लिया गया है. अब भू-अर्जन की दिशा में भी कार्यवाही की जाएगी.