



रांची: बिहार सरकार के मंत्री और झारखंड जेडीयू के प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी झारखंड के अपने तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा की विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए जो भी प्रयास किये जा सकते हैं वो किये जाएंगे. सबसे पहले जरूरी है की अपनी पार्टी को राजनीतिक रूप से मजबूत किया जाये, उसके बाद ही विपक्षी एकता को मजबूती दी जा सकेगी. अशोक चौधरी झारखंड दौरे पर रांची पहुंचे हैं. जहां से वे रामगढ़ के लिए रवाना होंगे. झारखंड में जेडीयू पार्टी की मजबूती के लिए वे रामगढ, हज़ारीबाग़ और चतरा जिला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे.
कुज्जु में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे
बता दें की एक तरफ जहाँ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मोदी विरोधियों को एक साथ लाने की मुहिम में लगे हैं. अलग-अलग दलों के नेताओं, मुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. वहीं उनके पार्टी के नेता भी लगातार मेहनत कर रहे हैं. इसी क्रम में बिहार के मंत्री अशोक चौधरी झारखंड दौरे पर हैं. रांची एयरपोर्ट पर समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. वह पटना से शुक्रवार दिन के 1 बजे सेवा विमान से रांची पहुंचे हैं. रांची से वह सीधे रामगढ़ जाएंगे जहां पहले रजरप्पा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे फिर कुज्जु में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे.
कुर्मी को एसटी में शामिल करने की मांग जायज
एयरपोर्ट पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि कुर्मी-महतो की एसटी में शामिल करने की मांग जायज है. इन मांगों पर विचार करने की आवश्यकता है. आने वाले समय में जनता दल यूनाइटेड भी झारखंड में रहने वाले कुर्मियों के आंदोलन को समर्थन देगा और कुर्मी महतो समाज की बात सरकार तक पहुँचाने का काम करेगा.
यह भी पढ़ें :- कर्नाटक के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में दिखेगी विपक्षी ताकत, सीएम हेमंत सोरेन भी होंगे शामिल