Search
Close this search box.

रांची के 11 थानों के प्रभारी बदले गए, देखें कौन कहां गया?

रांची: राजधानी के शहरी इलाकों के 11 थानों के प्रभारियों का तबादला कर दिया गया है. देर शाम इसको लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया. अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार अब सुखदेव नगर थाने की कमान संभालेंगे. ममता कुमारी को चुटिया थाना से लालपुर थाना का नया प्रभारी बनाया गया है. दयानंद कुमार को पुलिस लाइन से लोअर बाजार का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं संजय सिंह लोअर बाजार से अरगोड़ा भेजे गए हैं. वेंकटेश कुमार पुलिस लाइन की जगह चुटिया के नए प्रभारी होंगे. इम्तियाज अहसन जगरनाथपुर थाना प्रभारी से यातायात थाना प्रभारी कोतवाली होंगे. लालपुर यातायात थाने के नए प्रभारी आलोक कुमार होंगे. जॉन मुर्मू कोतवाली थाना की जगह यातायात थाना जगरनाथपुर की कमान संभालेंगे.

बता दें कुछ दिन पहले रांची के ग्रामीण इलाकों के प्रभारी बदले गए थ